अश्लील सामग्री मामले से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से ईडी की पूछताछ

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 10 दिसंबर (ए) अश्लील सामग्री मामले से संबंधित धन शोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से सोमवार को सात घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद गहना वशिष्ठ सोमवार को दोपहर में बलार्ड एस्टेट में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुईं।उन्होंने कहा कि सात घंटे की पूछताछ के बाद गहना को घर जाने दिया गया।सूत्रों ने बताया कि मामले में ईडी ने व्यवसायी राज कुंद्रा को भी तलब किया था।