Site icon Asian News Service

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर में भी ED की छापेमारी,कल मिला था 30 करोड़ कैश और सोना

Spread the love


कोलकाता, 28 जुलाई (ए)। प. बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर में गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की है। एजेंसी को संदेह है कि इस घर में भी बड़े पैमाने पर रकम छिपी हो सकती है। अब तक अर्पिता मुखर्जी के दो घरों की तलाशी ली जा चुकी है। एक की बुधवार को ही तलाशी ली गई थी, जिसमें 29 करोड़ रुपये कैश मिला था। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सोना भी बरामद हुआ था। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को सभी पद से हटा दिया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने बताया है कि बरामद की गई पूरी रकम पार्थ की ही है। यही नहीं अर्पिता का कहना है कि मंत्री उसके घर को मिनी बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते थे और पूरी रकम को कमरों में बंद रखा जाता था।
इन कमरों में पार्थ चटर्जी और उनके करीबी लोगों की ही एंट्री थी। मॉडल, एक्टर और इंस्टाग्रामर अर्पिता मुखर्जी 2016 में पार्थ के करीब आई थीं और दोनों के बीच काफी नजदीकी थी। अब तक एजेंसी अर्पिता के तीन घरों में छापेमारी की जा चुकी है, जिनमें से दो में उसे उसने 50 करोड़ रुपये कैश और 5 किलो के करीब सोना बरामद किया गया है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट कोलकाता के क्लब टाउन हाइट्स में हैं। इसके अलावा दो और फ्लैट हैं। सबसे पहले शुक्रवार को एजेंसी ने छापा मारा था, जिसमें 21 करोड़ रुपये कैश और 2 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें बरामद हुई थी।

Exit mobile version