दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के आठ विधायक भाजपा में शामिल

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: एक फरवरी ( ए) दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के आठ विधायक बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

शुक्रवार को इन आठ विधायकों ने कथित भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी (आप) के अपनी विचारधारा से भटकने जैसे आरोप लगाते हुए आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।जिन आठ विधायकों ने बीजेपी जॉइन की है, उनमें वंदना गौड़ (पालम), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मदीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बी एस जूण (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं. इन विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर को भी भेज दिए हैं. ।