आठ बसें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

रांची, 29 जून (ए) झारखंड की राजधानी रांची में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम आठ बसें जलकर खाक हो गईं, लेकिन इनमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। .

लोवर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में खादगढ़ा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर आग लगी थी।.

अधिकारी ने कहा कि जब आग लगी थी, उस वक्त आठों बसों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

आग लगने की पहली घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, जब चार बस पूरी तरह से जल गई और एक को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

खादगढ़ा पुलिस चौकी के प्रभारी आकाश भारद्वाज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एक घंटे बाद चार और बसों में आग लग गयी, जो प्रथम घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थीं।

उन्होंने कहा,”आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया। अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”

भारद्वाज ने कहा,”फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन यह तनाव पैदा करने के लिए साजिश रही होगी। हालांकि, जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।”

उन्होंने कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

रांची बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि दो घटनाएं किसी आपराधिक साजिश के तहत ही हो सकती हैं।

उन्होंने कहा,”यह एक आपराधिक साजिश है। बगैर साजिश के ऐसा नहीं हो सकता था।”

सिंह ने आरोप लगाया कि खादगढ़ा बस पड़ाव पर आग से निपटने के लिए कोई सुविधा नहीं है, जबकि यहां से विभिन्न गंतव्यों के लिए 350 से अधिक बसें रवाना होती हैं।

उन्होंने कहा,”हमें डर है कि रात में और ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। रांची प्रशासन को इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बसों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।”