नाबालिग से बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म,मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 27 जनवरी (ए) राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग से 60 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा कथित तौर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।

थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित नाबालिग युवती के परिजनों की ओर से आरोपी राजकुमार सोनी (60) के खिलाफ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है।रिपोर्ट में बताया कि उसकी पोती राजकुमार सोनी (60) के क्लिनिक और घर पर अस्थाई तौर पर साफ-सफाई का काम करती है। सोमवार सुबह वह साफ-सफाई के लिए क्लिनिक पर गई थी। यहां पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। फिर 1500 रुपए देकर किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी दी।थानाधिकारी के अनुसार- रिपोर्ट में बताया कि बुजुर्ग इससे पहले भी उसके साथ ये हरकत कर चुका है, लेकिन इस बार बच्ची ने घटना की जानकारी घरवालों को बता दी। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।