Site icon Asian News Service

घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, नकदी और जेवरात चोरी

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलरामपुर: 13 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अज्ञात लुटेरों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिये।

महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सुदर्शन जोत गांव में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा, ”देर रात करीब एक बजे अज्ञात लुटेरे सीढ़ी लगाकर दशरथ सिंह के घर की छत पर चढ़ गए और घर के उन दो कमरों को बंद कर दिया जहां परिवार के सदस्य सो रहे थे। इसके बाद वे दूसरे कमरे में घुस गए जहां 70 वर्षीय सरोज सिंह अकेली थीं। लुटेरों ने कथित तौर पर तकिये से उनका गला घोंटकर हत्या कर दी।”

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने नकदी, कई लाख रुपये मूल्य के जेवरात और परिवार की लाइसेंसी रिवॉल्वर चुरा ली और भाग गए।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ”अपराधियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उम्मीद है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।”

अधिकारियों के अनुसार, गृहस्वामी अखिलेश सिंह ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने करीब तीन लाख रुपये नकद, लगभग आठ लाख रुपये के आभूषण और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कर ली है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version