लखनऊ,03 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के बहुप्रतिक्षित चुनाव आज मतदान जारी है। 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है। वहीं दोनों प्रमुख दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले के बीच फंसे हुए हैं। वहीं, कुल 75 में से 21 जिलों में भाजपा और एक में सपा के उम्मीदवार नामांकन वापसी के अंतिम दिन ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बचे हुए 53 जिलों में आज 11 बजे से मतदान हो रहे हैं, जिसके बाद दोपहर तीन बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच
बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में शनिवार सुबह लगभग 11:00 बजे निजी बस में सवार होकर सपा समर्थक सदस्य अन्य सदस्यों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। बस के कलेक्ट्रेट पहुंचते ही भाजपा समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसे देख सपाई भी बीच में आ गए। पुलिस ने किसी तरीके से बीच-बचाव कर सदस्यों को अंदर गेट तक पहुंचाया।जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला पहुंची वोट डालने, उनके साथ ही साथ आधा दर्जन सदस्यों ने भी प्रवेश लिया है। मिर्जापुर के हलिया के तीन नंबर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी एंबुलेंस से मतदान करने कलेक्ट्रेट पहुंचीं। परिजनों ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है
शामली में सपा-रालोद की संयुक्त उम्मीदवार अंजलि सुबह 11 बजते ही सपा नेता शेर सिंह राणा, रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन के साथ अपने समर्थित सदस्यों को लेकर कलेक्ट्रेट मतदान के लिए पहुंच गई। अंजलि समेत सपा रालोद के पक्ष में 9 सदस्य पहुंचे हैं, लेकिन 11:10 पर भी मतदान शुरू नहीं हो सका, जिसे लेकर सदस्यों ने नाराजगी जताई।
कासगंज जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान शुरू हो गया है। यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी समर्थ यादव और भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रतनेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला है। 23 जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कौन अध्यक्ष होगा, इसका फैसला शनिवार की शाम तक हो जाएगा।