एएमयू परिसर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला, सुरक्षा जांच शुरू

राष्ट्रीय
Spread the love

अलीगढ़ (उप्र): 10 जनवरी (ए) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, क्योंकि कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी शीर्ष अधिकारियों को ईमेल पर ‘परिसर को बम से उड़ाने’ की धमकी मिली है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद कल शाम से ही परिसर और उसके आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में जांच जारी है और अधिकारी इस धमकी को लेकर ‘कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं।’अधिकारी ने बताया कि पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौलाना आजाद लाइब्रेरी समेत भीड़ वाले सभी इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।एएमयू के प्रवक्ता असीम सिद्दीकी ने बताया कि ईमेल में ‘फिरौती की रकम’ का भी जिक्र है।

उन्होंने कहा, ‘विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिन्होंने धमकी जारी करने वाले ई-मेल आईडी के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ को भी सूचित कर दिया है।’

पुलिस ने परिसर के अंदर प्रमुख स्थानों पर श्वान दस्ते को सक्रिय कर दिया तथा अन्य सेवाएं भी शुरू कर दी हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अभय पांडे ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी झूठी थी या शहर की शांति भंग करने के उद्देश्य से दी गई थी।