Site icon Asian News Service

शर्मनाक: प्राइवेट अस्पताल के कर्मियों पर कोरोना संक्रमित महिला से गैंगरेप का आरोप,पीड़िता की बेटी ने फेसबुक पर डाला वीडियो

Spread the love


पटना, 17 मई (ए)। बिहार की राजधानी पटना से एक शर्मसार खबर सामने आई है जहां के एक बड़े निजी अस्पताल के आईसीयू में कोरोना से जंग लड़ रही महिला के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है। बताया जाता है कि अस्पताल के तीन से पांच कर्मचारियों ने ही महिला से रेप किया है। पीड़ित महिला के बयान का वीडियो बनाकर बेटी ने फेसबुक पर डाला तो खलबली मच गई।हालांकि
पुलिस ने अभी वारदात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस की ओर से सिर्फ इतना कहा गया है कि जांच जारी है।दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद और झूठा बताया है। जानकारी के अनुसार घटना पटना के पारस हॉस्पिटल में कथित तौर पर हुई है। कोरोना संक्रमित महिला कई दिनों से यहां भर्ती है। गंभीर हालत में उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। आरोप है कि महिला से अस्पताल के ही कर्मचारियों ने रेप किया। आईसीयू में महिला से मिलने पहुंची बेटी को मां ने जब लड़खड़ाती जबान में आपबीती सुनाई तो उसके होश उड़ गए। बेटी ने तत्काल अपना मोबाइल निकाला और मां की बातों का वीडियो भी बनाया। महिला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही अस्पताल प्रबंधन से लेकर प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। शास्त्रीनगर थानेदार ने कहा है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस गैंगरेप होने की पुष्टि नहीं कर रही। छानबीन की जा रही है। जांच टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Exit mobile version