नई दिल्ली,04 अप्रैल (ए)। बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6E897) की इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस फ्लाइट में 137 पैसेंजर्स सवार थे. बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
DGCA के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. इसी दौरान सुबह 6.15 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. इस फ्लाइट में 137 यात्री सवार थे, सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
