ढाबे में कर्मचारियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की

राष्ट्रीय
Spread the love

कोटा (राजस्थान): 10 मार्च (ए) बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के किनारे स्थित एक ढाबे में कर्मचारियों ने 23 वर्षीय युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान कोटा जिले के प्रेम नगर इलाके के निवासी नितिन खटीक के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अभी पकड़ा नहीं जा सका है।बूंदी सदर थाने के निरीक्षक रमेश चंद आर्य के अनुसार, एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला युवक और उसके तीन दोस्त रविवार देर रात बूंदी के रामगंज बालाजी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के किनारे स्थित ढाबे में गए थे।

आर्य ने बताया कि खाने के बिल को लेकर विवाद हो गया और ढाबे में मौजूद सात-आठ कर्मचारियों ने नितिन पर कथित रूप से लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को कोटा के महाराव भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।