चेन्नई: सात अप्रैल (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री के. एन. नेहरू के भाई के. एन. रविचंद्रन द्वारा स्थापित एक रियल एस्टेट समूह के खिलाफ जांच के तहत सोमवार को शहर में उसके कई परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
रियल्टी कंपनी ‘टीवीएच ग्रुप’ की स्थापना रविचंद्रन ने की थी।रियल्टी कंपनी ट्रू वैल्यू होम्स (टीवीएच) ग्रुप की स्थापना केएन रविचंद्रन ने की थी। सूत्रों के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी टीवीएच समूह से जुड़ी जांच के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है। एन. नेहरू तमिलनाडु के नगरपालिका प्रशासन, शहरी और जल आपूर्ति मंत्री हैं।