घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या राष्ट्रीय March 30, 2025March 30, 2025Asia News ServiceSpread the loveगोरखपुर (उप्र): 30 मार्च (ए) गोरखपुर जिले के चौरी -चौरा क्षेत्र में कथित रूप से घर में घुसकर हमलावरों ने एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।