उन्नाव, 02 अप्रैल (ए)। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी उन्नाव के डीएम कोरोना से बच नहीं सके। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में उन्होंने एंटीजन किट से जांच कराई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसके अलावा जिले में 11 अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसमें महाराष्ट्र से लौटे दस यात्री भी शामिल हैं।
शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में महाराष्ट्र से आए दस यात्रियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, जबकि एंटीजन किट में हुई जांच में डीएम व एक अन्य युवक संक्रमित मिला। डीएम को होम आइसोलेट करने के साथ अन्य संक्रमितों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आठ सौ लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। एक हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।