ढाका,18 मार्च (ए)| ढाका की फिल्म एक्ट्रेस माहिया माही को शनिवार को डिजिटल सुरक्षा कानून (डीएसए) के तहत दर्ज एक मामले में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। मामले के बयान के मुताबिक, माहिया माही ने अपने फेसबुक पेज से पुलिस पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार तड़के लाइव किया था।
जीएमपी के सहायक आयुक्त (एसी, मीडिया-डीबी) असदुज्जमां ने शनिवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गाजीपुर मेट्रोपॉलिटन पुलिस (जीएमपी) ने एक्ट्रेस को सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार किया, जब वह सऊदी अरब से लौट रही थीं। वह मक्का की धार्मिक यात्रा करने के बाद वापस आ गई हैं।
