किसान 21 फरवरी को चार राज्यों में धरना देंगे: राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर February 17, 2024February 17, 2024Asia News ServiceSpread the loveमुजफ्फरनगर (उप्र): 17 फरवरी (ए) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में धरना देंगे।