Site icon Asian News Service

पांच बच्चों के पिता इस शख्स का दो बार हो चुका है तलाक,फिर लगाया फ्लेक्स- एक अच्छी महिला चाहिए!

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मैट्रिमोनियल साइट्स की मदद से आपने कई रिश्ते बनते देखा या सुना होगा, लेकिन अमेरिका के टेक्सास के एक शख्स ने अपने लिए लड़की ढूंढ़ने का बेहद अनोखा तरीका अपनाया. 66 साल के ने जीवनसाथी ढूंढ़ने के लिए एक बिलबोर्ड पर अपनी फोटो लगाकर उसे हाईवे के किनारे लगवा दिया। जिम बेज ने बिलबोर्ड में लिखवाया- ‘वो एक अच्छी महिला की तलाश में हैं, जो 50 से 55 साल की हो, जिसमें दया का भाव हो और अच्छी बात करे। यही नहीं इस बिलबोर्ड पर नीचे एक फोन नंबर भी है और बिलबोर्ड के बाईं तरफ हैट लगाए बेज की तस्वीर छपी है। शख्स का दो बार तलाक हो चुका है, 5 बच्चे भी हैं’मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम बेज का दो बार तलाक हो चुका है। पूर्व पत्नियों से उनके पांच बच्चे हैं। जिम का कहना है कि ने उन्होंने अच्छी महिला को ढूंढने के लिए डेटिंग एप से शुरूआत की थी लेकिन बाद में मुझे लगा कि डेटिंग ऐप्स किसी के व्यक्तित्व के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। जिसके बाद बिलबोर्ड में अपनी फोटो लगाकर हाईवे किनारे लगवाए। जीवन साथी की तलाश जारी जिम कहते हैं कि वो एक जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं, जो जीवन के कठिन समय में उसका साथ दे। उन्होंने आगे कहा कि मैं व्यस्त हूं लेकिन मेरा इरादा अकेले जीवन बिताने का नहीं है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता हूं, जिसके कंधे पर मैं अपना सिर रख सकूं और वो कहे कि चिंता न करो, सब ठीक हो जाएगा। ऐसा नहीं है कि जिम को ये बिलबोर्ड लगाने से कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि जिम अब तक लगभग 5 डेट्स पर भी जा चुके हैं और जिम को अब तक दो दर्जन वॉइस मेल भी आ चुके हैं. लेकिन इन सब में कोई भी जिम को पसंद नहीं आया है। उनकी तलाश जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version