Site icon Asian News Service

दस रुपये मांगने पर पिता ने बेटे की गला घोंटकर हत्या की

Spread the love

चतरा (झारखंड), 12 जून (ए) झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को 10 रुपये मांगने पर एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस के मुताबिक यह घटना रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करैलीबार गांव में हुई। मृतक की पहचान पप्पू कुमार (12) के रूप में की गयी है।.

वशिष्ठनगर थाने के प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा, ‘‘ यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है जब पप्पू कुमार के माता-पिता दोनों ही नशे की हालत में थे और आपस में झगड़ा कर रहे थे, तभी पप्पू ने अपने पिता बिलेश भुइयां (48) से दस रुपये मांगे और गुस्से में आकर बिलेश ने पप्पू की हत्या कर दी। ’’

गुलाम सरवर ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़के को उसके पिता ने गला घोंट कर मार डाला।

उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि लड़के ने 10 रुपये क्यों मांगे थे।

इस घटना का पता तब चला जब मृतक पप्पू की 15 वर्षीय बहन ईंट भट्ठे में काम करने के बाद घर लौटी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version