वाराणसी,07 दिसम्बर (ए)। फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन वाराणसी पहुंचे हैं। वह यहां फिल्म भोला की शूटिंग के लिए आए हैं। सफेद कुर्ता पायजामा साथ में सदरी के साथ कंधे पर शॉल लिए अभिषेक बच्चन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। अभिषेक बच्चन काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे। कर्मचारियों के साथ सेल्फी खिंचवाई।इस दौरान एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखे।
बता दें कि वाराणसी में फिल्म भोला की शूटिंग चल रही है। जिसके लिए एक्टर अजय देवगन पहले से ही काशी में मौजूद हैं। फिल्म अभिनेता अजय देवगन बुधवार सुबह-सुबह गोदौलिया चौराहा पहुंचे। खुली जीप पर अजय देवगन ने चौराहे के चक्कर लगाए तो फैंन के होश उड़ गए। अभिनेता अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बनारस आए हुए हैं।
फिल्म भोला के एक सीन के लिए अजय देवगन वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पहुंचे। अजय देवगन खुली जीप में बैठ कर गोदौलिया पहुंचे थे। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे।
फिल्म के सीन के अनुसार अजय देवगन ने गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए फैंन में खासा उत्साह देखने को मिला।
