सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी : निर्वाचन आयोग

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु: 21 मार्च (ए) सोशल मीडिया पर धार्मिक आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया,‘‘प्रिय हिंदुओं, कांग्रेस के सह-मालिक राहुल गांधी ने हम हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर विरोध करें और उन लोगों से सनातन धर्म की रक्षा करें जो इसे खत्म करना चाहते हैं।’’आयोग ने कहा कि इस सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए रवि के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।इसने कहा कि चिकमगलूर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रवि के खिलाफ चिकमगलूर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता रवि ने कहा, ‘‘मुझे कांग्रेस द्वारा मेरे खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी का विवरण मिला है। एक सनातनी के रूप में, मैंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा की गई गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील टिप्पणियों का जवाब दिया है।’’