दो ‘फर्जी किन्नरों’ को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

पीलीभीत (उप्र): 20 जनवरी (ए) पीलीभीत जिले के बीसलपुर में किन्नरों ने कथित तौर पर फर्जी तरीके से किन्नर बनकर नेग मांगने वाले दो लोगों को पकड़कर पहले उनका मुंडन कराया फिर निर्वस्त्र करके उन्हें सड़कों पर घुमाया।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को बीसलपुर कस्बे में हुई जब किन्नरों के एक समूह ने दोनों युवकों पर आरोप लगाया कि वे लोग शादी समारोहों में “नकली किन्नर” बनकर उपहार लेने और अश्लीलता फैलाने का काम करते हैं।बीसलपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतीक दहिया ने पत्रकारों को बताया कि “शहर में दोनों युवकों को निर्वस्त्र घुमाने, अश्लीलता फैलाने और रंगदारी मांगने के आरोप में किन्नरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी किन्नरों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।”

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वे कलाकार के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने दावा किया कि रंगदारी देने से इनकार करने पर किन्नरों ने उनके साथ यह दुर्व्यवहार किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल से पांच किन्नरों को हिरासत में ले लिया।