Site icon Asian News Service

महाकुंभ में मौत की झूठी खबर पोस्ट करने के आरोप में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

बलिया (उप्र) 14 जनवरी (ए) प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के स्नान में ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत से संबंधित झूठी खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार: पकड़ी थाने में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर लालू यादव संजीव नामक युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अवकाश कुमार सिंह ने शिकायत की थी। सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े आरोपी ने फेसबुक पर गलत जानकारी पोस्ट की थी। पोस्ट में आरोप लगाया गया था, ‘महाकुंभ स्नान के दौरान ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है और आईसीयू इमरजेंसी कैंप में मरीजों की भीड़ लगी हुई है।’

प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रयागराज में महाकुंभ से संबंधित झूठी पोस्ट के कारण लोगों में दहशत फैल गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी को जांच सौंपी गई।

कुरैशी ने मंगलवार को ‘ बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version