पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: मकान के मलबे में दबा मिला बच्चे का क्षत-विक्षत शव

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर , 31 अक्टूबर (ए)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मडियाहूं में शनिवार देर शाम भंडरिया टोला स्थित फैक्टरी में पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल होगये। बच्चे का रविवार की सुबह मकान के मलबे में क्षत-विक्षत शव मिला है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चा गोला बाजार मोहल्ला निवासी समद का पुत्र आकिब हम्जा(11) था। वह घर से पटाखा लेने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने बताया कि जब वह रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोग उसकी तलाश में लग गए। पटाखा फैक्टरी के पास उसकी साइकिल पाए जाने से उसकी मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई। आरोप है कि पुलिस ने से गुहार लगाई तो रात की बात कहकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। हालांकि सुबह पुलिस ने मलबा हटाया गया, जहां उसका क्षत-विक्षत शव मिला।
सुबह से ही मौके पर उपजिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य करवा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।