Site icon Asian News Service

मुंबई में पांच फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, 19 अगस्त (ए)। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गोवंडी में वैध लाइसेंस के बिना गैर कानूनी रूप से प्रैक्टिस करने के आरोप में पांच फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर अपराध शाखा की इकाई-छह ने गोवंडी और मानखुर्द की झुग्गियों में छापा मारा और पांच फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जो विभिन्न क्लिनिक में गैर कानूनी रूप से चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एम वार्ड पूर्वी की एक टीम भी पुलिस के साथ गई थी। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और अन्य कानूनों के तहत शिवाजी नगर पुलिस थाने में डॉक्टरों के विरुद्ध पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी किसी वैध लाइसेंस के बगैर ही मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे थे और दवाओं का परामर्श दे रहे थे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version