Site icon Asian News Service

जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

Spread the love

चंडीगढ़: 29 दिसंबर (ए) पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर लक्षित हत्याओं की योजना बनाने का आरोप है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से चार हथियार भी बरामद किये गये हैं।पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरन तारन पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के पांच साथियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से नौ एमएम की एक ग्लॉक पिस्तौल समेत चार हथियार जब्त किए हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने लक्षित हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा, “तरन तारन क्षेत्र में गिरोह द्वारा हाल ही में की गई हत्या में शामिल शूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। यह उनके गिरोह की पहचान करने में एक बड़ी सफलता है।”

उन्होंने कहा कि उनके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Exit mobile version