लखनऊ,एक जून (ए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटाया गया है। वह आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे। इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है। दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें सचिव कृषि बनाया गया है। लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, यशोद त्रषिकेश भास्कर सहारनपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं। इसके अलावा , राकेश कुमार प्रथम कुलसचिव सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी नियुक्त किए गए हैं। पीसीएफ के एमडी मासूम अली सरवर को एमडी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया हैं। प्रतीक्षारत संजय कुमार को एमडी पीसीएफ बनाया गया है।
आयुष घोटाले में नाम आने के बाद अपर मुख्य सचिव वित प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक और माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव कृषि के पद पर नियुक्त किया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम अब कानपुर के मंडलायुक्त होंगे। महाराष्ट्र से प्रतिनियुक्ति से वापस लौट कर तैनाती का इंतजार कर रहे ऋषिकेश भास्कर यशोद को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इस पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए संजय कुमार को प्रबंध निदेशक प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन के पद पर तैनात किया गया है।