सर्कस में काम करने वाले व्यक्ति की हत्या के मामले में जैश के पांच आतंकी गिरफ्तार राष्ट्रीय June 16, 2023June 16, 2023Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 16 जून (ए) जम्मू-कश्मीर में सर्कस में काम करने वाले एक व्यक्ति की पिछले महीने हुई हत्या के सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के पांच आतंकवादियों को अनंतनाग जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.