सड़क दुर्घटना में एक परिवार के पांच लोगों की मौत उत्तर प्रदेश बाराबंकी September 6, 2024September 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveबाराबंकी , छह सितंबर (ए) यूपी के बाराबंकी जिले के थाना कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम इनायतपुर सागर पब्लिक स्कूल के निकट दो कारों और एक ई-रिक्शा में टक्कर हो जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।