Site icon Asian News Service

कार और ट्रेलर की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Spread the love

जयपुर: 13 अप्रैल (ए) जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार और ट्रेलर (मालवाहक वाहन) की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास हुआ है जब कार में सवार पांच लोगों का परिवार दौसा की ओर से खाटूश्याम मंदिर जा रहा था तभी ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और छह माह की पोती के रूप में की गई है। ये सभी घूमने के लिए राजस्थान आए थे।सिंह ने बताया कि हादसा संभवत: ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version