चेन्नई: सात मार्च (ए) तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के तिरुत्तनी में एक सरकारी बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से कम से कम पांच यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में घायल हुए कई यात्रियों को इलाज के लिए तिरुत्तनी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।