सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

चामराजनगर (कर्नाटक): एक मार्च (ए) चामराजनगर जिले में माले मदेश्वर मंदिर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की शनिवार को उस समय मौत हो गई, जब उनकी कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के कोल्लेगल तालुका के चिक्किंदुमडी में हुई।पुलिस ने बताया कि पीड़ित महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह के लिए पहाड़ी पर स्थित मंदिर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।