मोरीगांव, 11 अक्टूबर (ए) असम की मोरीगांव जिला जेल से शुक्रवार तड़के पांच विचाराधीन कैदी फरार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मोरीगांव के जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने बताया कि कैदियों के जेल से भागने की घटना रात एक और दो बजे के बीच हुई।उन्होंने कहा, ‘‘पांचों विचाराधीन कैदी बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत आरोपी हैं। उन्हें मोरीगांव और सोनितपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया था।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कैदियों ने लोहे की सलाखें (ग्रिल) तोड़ दी और फिर चादर, कंबल तथा लुंगी को रस्सी के रूप में इस्तेमाल वे जेल की 20 फुट ऊंची दीवार से नीचे उतर गए।
उन्होंने कहा कि फरार कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान चल रहा है।
शर्मा ने कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गये हैं।
उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि जेल सुरक्षाकर्मियों की ओर से कोई चूक तो नहीं हुई थी।
उन्होंने बताया, ‘‘इन पांच लोगों में तीन के खिलाफ लहरीघाट थाने में मामले दर्ज हैं, जबकि अन्य दो को मोइराबारी और तेजपुर थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया था।’’