रामपुर,25 मार्च (ए) । यूपी के रामपुर जिले की मिलक शाहबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजबाला की सुरक्षा के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किए हैं। विधायक की सुरक्षा में लगे इन सरकारी गनरों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। गनरों का कहना है कि उनकी तैनाती तो विधायक की सुरक्षा के लिए है लेकिन विधायक के पति उनको अपनी निजी सुरक्षा में रखते हैं, साथ ही उनसे निजी काम कराने के लिए भी दबाव बनाया जाता है, उनका लगातार शोषण किया जा रहा है, जिससे वो बेहद परेशान हैं। गनर महेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजेपी विधायक राजबाला के पति हमें उनके साथ जाने नहीं देता है। मुझे विधायक राजबाला के लिए भेजा गया था लेकिन हमें उनके पति ले जाते हैं मैं दो-तीन बार उनके साथ मुरादाबाद भी गया। वो हम से पर्सनल काम करवाते हैं गेट तक खुलवाते हैं, पर हमारे लिए कोई रहने की व्यवस्था भी नहीं है। इसके अलावा गनर ने बताया कि हमारे लिए जो कपड़े बिछे हुए थे उन्हें भी हटवा दिया गया है और बोला गया है कि अपने पर्सनल बिस्तर लेकर आओ। इसके अलावा लैट्रिन में भी ताला बंद कर दिया और कहा बाहर जाओ। हमारे रहने की कोई भी व्यवस्था नहीं। विधायक राजबाला के पीआरओ से गेट खोलने को लकर कुछ कहा-सुनी हो गई और हमने गेट खोलने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरी बाइक तोड़ दी। यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन विधायक के सुरक्षाकर्मियों की शिकायत की जांच की जा रही है।
