Site icon Asian News Service

भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी ने की देहरादून में आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में अंतिम संस्कार किया गया

Spread the love

दंतेवाड़ा/देहरादून: 28 जनवरी (ए) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पुत्री दीपा मंडावी का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक दिवंगत भीमा मंडावी की पुत्री दीपा (22) ने 26 जनवरी को उत्तराखंड में देहरादून के एक ‘पेइंग गेस्ट’ में कथित रूप से पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।दीपा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्य देहरादून पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीपा का शव परिवार को सौंप दिया था। परिवार के सदस्यों ने आज दंतेवाड़ा जिले में स्थित गृह ग्राम गदापाल में दीपा का अंतिम संस्कार किया।देहरादून पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को शहर के करनपुर क्षेत्र में ‘पेइंग गेस्ट’ के रूप में रह रही दीपा मंडावी का शव कमरे में पंखे से लटका मिला था।

पुलिस ने बताया कि मंडावी देहरादून के एक संस्थान से फिजियोथेरेपी में स्नातक कर रही थी और तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मंडावी के पास से आत्महत्या से पूर्व लिखा कोई नोट नहीं मिला है।

दीपा मंडावी की मां और महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी भीमा मंडावी ने बताया कि उन्हें जैसे ही घटना की खबर मिली, वह और परिवार के सदस्य रात में ही देहरादून के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि दीपा कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा स्थित अपने घर आई थी और देहरादून में वह अपनी सहेलियों के साथ किराए के कमरे रह रही थी, लेकिन सप्ताहभर पहले ही वह ‘पेइंग गेस्ट’ में शिफ्ट हुई थी।

दीपा के पिता भीमा मंडावी दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक थे। जब वह अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे थे तब माओवादी हमले में उनकी मृत्यु हो गई थी।

भीमा मंडावी की बेटी दीपा से पहले एक अन्य बेटी ने 2012 में रायपुर में छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीपा मंडावी के निधन पर दुख जताया है।

Exit mobile version