सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी ने बेटी की गोली मारकर हत्या की और दामाद को किया घायल

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: 27 अप्रैल (ए)।) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने कथित तौर पर गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी, जबकि दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जलगांव के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोपड़ा तहसील में एक शादी समारोह के दौरान शनिवार रात को यह घटना हुई।उन्होंने बताया, ‘‘सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक किरण मंगले (50) ने अपनी बेटी तृप्ति की रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पति अविनाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी और वे पुणे में रहते थे। वे यहां एक शादी के लिए आए थे।’’अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगले जब समारोह पहुंचा तो उसे पता चला कि दोनों वहां मौजूद हैं। गोलीबारी के बाद, आसपास के लोगों ने मंगले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उसने अपने बेटी और दामाद पर क्यों हमला किया। मामले की जांच जारी है।’