पूर्व पुलिस महानिदेशक राजेश दास गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई: 24 मई (ए) तमिलनाडु के पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक राजेश दास को उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी बीला वेंकटेशन की शिकायत पर घर में घुसकर धमकी देने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वेंकटेशन ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि दास और उनके सहयोगी 18 मई को शहर के बाहरी इलाके थाईयूर में उनके आवास पर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद घर में जबरन घुस गये थे।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दास को वेंकटेशन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। वेंकटेशन राज्य की ऊर्जा सचिव हैं।

राज्य में पिछली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में विशेष महानिदेशक रहे दास को पिछले वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक कनिष्ठ महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के मामले में विल्लुपुरुम की एक अदालत ने दोषी ठहराया था।

उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी। हाल में उच्चतम न्यायालय ने दास को गिरफ्तारी से अस्थायी राहत दी थी।