बलिया, 07 जुलाई (ए)। यूपी के बलिया में बैरिया थाना क्षेत्र के देवराज ब्रह्म मोड़ व चिरैया मोड़ के बीच बुलेट सवार बदमाशों ने बुधवार की दोपहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कार में सवार जिला पंचायत के पूर्व सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेसर की हत्या कर दी और फरार हो गए। हमलावरों की गोली से उनके साथ आगे की सीट पर बैठे नव निर्वाचित जिपं सदस्य के पति अमृतेश सिंह उर्फ सब्बल भी गोली लगने से घायल हो गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। फिलहाल घटना को पुरानी व चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर अभी नहीं दी गयी है।
बताया जाता है कि 35 वर्षीय जलेसर सिंह व 45 वर्षीय अमृतेश उर्फ सब्बल कार (क्रेटा) में सवार होकर सोनबरसा की ओर से आ रहे थे। वे बैरिया त्रिमुहानी से आगे एनएच के चिरैया मोड़ व देवराज ब्रह्म मोड़ के पास पहुंचे थे। कार को जलेसर चला रहे थे। यहां एक दुकान के सामने उन्होंने किसी कारण से गाड़ी रोकी। तभी पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने चालक जलेसर को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कार का शीशा चढ़ा हुआ था। उसे भेदते हुए गोलियां जलेसर को लगीं। हमले में सब्बल भी घायल हो गए। आसपास के लोग दोनों को सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने जलेसर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक जलेसर सिंह के खिलाफ बैरिया थाने में हत्या व हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं। जलेसर 2010 से 2015 के कार्यकाल में जिला पंचायत का सदस्य रहा। उस समय जेल में रहकर ही चुनाव में भागीदारी कर जीत हासिल की थी।