पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद,10 जून (ए)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत शुक्रवार को नाजुक हो गई . मुशर्रफ की लंबे समय से तबीयत खराब थी. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु की अफवाह फैली थी। तमाम लोगों ने जनरल मुशर्रफ को मृत बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी। इसकी शुरुआत पाकिस्तानी मीडिया के कुछ टि्वटर हैंडल्स से हुई थी। हालांकि बाद में यह ट्वीट्स डिलीट कर दी गईं। इसके बाद परिवार द्वारा जनरल परवेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल से यह बयान जारी किया गया।