Site icon Asian News Service

पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या

Spread the love

बहराइच: छह अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कथित तौर पर चुनावी रंजिश में पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हरदी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सिपहिया प्यूली की पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे राजन अवस्थी (26) और वर्तमान प्रधान सीमा अवस्थी के पति सचिव अवस्थी के बीच चुनाव को लेकर रंजिश थी।

पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार को एक बार फिर विवाद हुआ और इस दौरान पूर्व प्रधान के पुत्र राजन अवस्थी (26) को गोली मार दी गई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में राजन के भाई ने प्रधान के पति सचिव अवस्थी, भतीजे मृत्युंजय अवस्थी और शिवम अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल राजन को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह ऑपरेशन कर राजन के शरीर में फंसी गोली निकाले जाने के बाद शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से तीनों नामजद आरोपी फरार है हालांकि मोटरसाइकिल से भाग रहे आरोपी मृत्युंजय अवस्थी को शुक्रवार देर शाम श्रावस्ती जिले के इकौना थानाक्षेत्र में सीतादोहार के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि अन्य दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हरदी थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को महसी विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाना था लेकि सिपहिया प्यूली गांव में हुए गोलीकांड में घायल युवक की मृत्यु हो जाने के कारण रैली स्थगित कर दी गई।

Exit mobile version