जयपुर: 23 जुलाई (ए) राजस्थान के सिरोही जिले में 19 साल की एक दलित लड़की का अपहरण करने, उसके साथ दुष्कर्म करने और उसे एक व्यक्ति को बेच देने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 20 जुलाई को उदयपुर के पास एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे उदयपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया और वारदात के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई।सिरोही जिले के स्वरूपगंज पुलिस थाने के थानाधिकारी कमल सिंह ने कहा, “युवती के परिजनों ने 19 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्हें 21 जुलाई को उदयपुर अस्पताल में भर्ती लड़की का फोन आया, जिसके बाद नाबालिग मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।”सिंह के अनुसार, “परिजनों ने आरोप लगाया कि चारों आरोपियों ने युवती का अपहरण कर लिया था। मुख्य आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। फिर उन्होंने उसे कालू कालबेलिया नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया। अगले दिन जब कालू युवती को मोटरसाइकिल पर ले जा रहा था, तो वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें युवती भी घायल हो गई। उसे उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसने अपने परिजनों को फोन किया। मामले की जांच जारी है