किशनगंज: 26 जून (ए) बिहार के किशनगंज जिले में तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से बुधवार को चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पोठिया के अंचल अधिकारी मोहित राज ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है, मृतकों के परिजन शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी अनुदान पाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराए जाना जरूरी है और परिजन को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
राज ने कहा कि मृतकों में तीन किशोरी और एक किशोर शामिल हैं, जिनकी उम्र करीब 9 से 10 साल के बीच है।
उन्होंने बताया कि ये सभी बच्चे मदरसे से पढ़ाई करके लौटने के दौरान तालाब में नहाने गए थे।