वडोदरा: 17 मार्च (ए) गुजरात के वडोदरा स्थित एक दरगाह में जूते पहनकर जाने के आरोप में भीड़ ने एक निजी विश्वविद्यालय के चार विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि वे गुजराती भाषा नहीं समझ पा रहे थे।एक अधिकारी ने बताया कि हमले में एक छात्र के सिर में गंभीर चोटें आईं और हाथ और पैर में भी जख्म आए।पुलिस के अनुसार इस घटना के वीडियो और दूसरी जानकारी के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तीन आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि विदेशी छात्र होने के चलते गुजराती भाषा की समझ नहीं रखते थे। इस वजह से बिना जानकारी दरगाह परिसर के पास जूते पहन कर घूम रहे थे जिसके बाद हमला कर मारपीट की गई थी। सभी छात्र पारूल यूनिवर्सिटी के हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी की शिकायत में कहा गया है कि पारुल विश्वविद्यालय के चार अंतरराष्ट्रीय छात्र एटीएम से पैसे निकालने के बाद अपने छात्रावास के पास लिमडा गांव में एक तालाब की ओर जा रहे थे, जब उन पर लगभग 10 ग्रामीणों के एक समूह ने लकड़ी के डंडे, क्रिकेट के बल्ले और पत्थरों से हमला किया।