लखनऊ, 25 सितम्बर (ए)। यूपी सरकार ने एक बार फिर चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादला सूची के अनुसार पीसीएस अधिकारी रेखा एस चौहान को केजीएमयू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। आईएएस पवन कुमार और आशुतोष कुमार द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही आईएएस रवींद्र कुमार को आबकारी विभाग का विशेष सचिव और धीरेन्द्र सिंह सचान को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। इसी तरह पीसीएस अधिकारी सुनील कुमार सिंह को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का विशेष सचिव, रेखा एस चौहान को केजीएमयू का रजिस्ट्रार, डॉ.अलका वर्मा को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का विशेष सचिव और अभिषेक पाठक को सहकारी चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है।
