मिनी माल वाहक वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत, 30 घायल छत्तीसगढ़ बस्तर December 21, 2024December 21, 2024Asia News ServiceSpread the loveजगदलपुर (छत्तीसगढ़): 21 दिसंबर ( ए) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी माल वाहक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।