Site icon Asian News Service

मिनी माल वाहक वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत, 30 घायल

Spread the love

जगदलपुर (छत्तीसगढ़): 21 दिसंबर ( ए) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी माल वाहक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि यह घटना आज दोपहर चांदामेटा गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित चांदामेटा के साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी माल वाहक वाहन के चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ को कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को दरभा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version