नहर में गिरी कार, चार की मौत राष्ट्रीय January 20, 2024January 20, 2024Asia News ServiceSpread the loveआगरा: 20 जनवरी (ए) । उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार के नहर में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।