बिजनौर (उप्र), 27 मार्च (ए) बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में बुधवार को एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि अमरोहा जिले के बछरायुं क्षेत्र में स्थित सरकडा गांव का निवासी मेहरचन्द (55) अपने दो बेटों प्रवेन्द्र (35) और रतन सिंह (30) तथा अपने साले देवेन्द्र (58) के साथ कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गुनियापुर गांव के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गयी।उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।