एक परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है. मृतकों में पति, पत्नी, उनका बेटा और बहू शामिल हैं. बुजुर्ग दंपति की गर्दन पर तेज धारदार हथियार से हमला करने के निशान हैं. वारदात के वक्त सभी अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. 

इस वारदात की जानकारी आज सुबह हुई, जब परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिवार के दो सदस्य खून से लथपथ हालत में मिले. मृतकों की पहचान शाहाबाद के यारा गांव के रहने वाले नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित कौर, बेटा दुष्यंत, बहू अमृत कौर के रूप में हुई है. जबकि नैब सिंह का पोता केशव (13) घायल है.