Site icon Asian News Service

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Spread the love

झांसी (उप्र): 27 मार्च (ए)। झांसी जिले के ककरवई क्षेत्र में शादी कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह की महिला सदस्य समेत चार लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ककरवाई थाना प्रभारी विनय कुमार साहू ने बताया कि ककरवई थाना क्षेत्र के बरमाईन गांव के निवासी डालचंद (38) का विवाह नहीं हो पा रहा था, डालचंद का संपर्क जबलपुर निवासी रानी तिवारी नामक महिला से हुआ और उसने आश्वासन दिया कि वह एक लाख रुपए में उसकी शादी करा देगी।साहू के मुताबिक रानी की बातों में आकर डालचंद और उसके परिवार के लोग रानी तिवारी को धन देने को तैयार हो गए। बातचीत के बाद 21 मार्च को रानी तिवारी और दो अन्य लोग रोजी खान नामक लड़की को लेकर आए और कहा कि रोजी डालचंद से विवाह के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि उस समय रानी और उसके साथियों ने एक लाख रुपए लिये और यह कहते हुए लड़की को वहीं छोड़कर चले गये कि दो-तीन दिन बाद आकर वे उनकी ‘कोर्ट मैरिज’ करा देंगे।साहू ने बताया कि डालचंद और उसके परिजन का आरोप है कि आज जय और आदित्य नामक दो लोग उनके घर आये और डालचंद को धमकाते हुए रोजी खान को वापस ले जाने लगे, विरोध करने पर उन लोगों ने धमकी दी कि वे रोजी को अगवा करने के आरोप में उन्हें फंसा देंगे।

Exit mobile version