देवास (मप्र): 21 दिसंबर (ए)।मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार तड़के एक घर से संचालित की जा रही डेरी में आग लगने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आग नयापुरा इलाके में सुबह करीब पौने पांच बजे लगी।मृतकों की पहचान दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10) और चिराग (7) के रूप में हुई है। हादसे में पूरा परिवार काल का ग्रास बन गया।यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई, जब तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के सदस्यों की नींद के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक डेयरी संचालित होती थी, जबकि प्रथम तल खाली था। इस तल पर बड़ी संख्या में ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर रखे गए थे। आग लगने के बाद विस्फोट होने से स्थिति और भयावह हो गई।नगर निगम और बीएनपी की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दूसरी मंजिल से चार शव निकाले गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।